फर्जी बैनामा के आरोपियों के घर चिपकाया फरार होने का नोटिस

सिकंदराराऊ (हाथरस) : एटा रोड स्थित सिकंदराराऊ गैस सर्विस की संपत्ति का फर्जी बैनामा करने एवं दलित महिला के साथ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपियों को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। उनके घर पर इसका नोटिस चस्पा किया गया है।
बता दें कि प्रकरण में नामजद ललित स्वामी पवन पुत्र झम्मन लाल पवन निवासी मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी, शीलेंद्र पुत्र तिलक सिंह यादव मोहल्ला गौसगंज, अवधेश कुमार पुत्र शीलेंद्र, नीलेश पुत्र योगेंद्र यादव निवासी गांव फुलरई, सुभाष चंद्र पुत्र चंद्रपाल यादव निवासी शिव कॉलोनी की गिरफ्तारी शेष है।
इसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं। इसके चलते न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट हाथरस के आदेश पर इनके मकान पर वांछित को नोटिस चिपकाई गई है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !