अब ट्रांसजेंडरों का भी बनेगा पहचान पत्र, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ; नायब सरकार ने शुरू की तैयारी

हरियाणा में अब ट्रांसजेंडर्स को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। ये सभी लोग जिला मजिस्ट्रेट से अपने आईडी कार्ड बनवा सकेंगे। आवेदन के 15 दिन के अंदर जिला मजिस्ट्रेट को पहचान पत्र बनाना होगा। इन्हे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। इनके लिए अस्पतालों में अलग वार्ड बनाए जाएंगे। इन लोगों को बुनियादी सुविधाएं सुविधा और संरक्षा के उपाय भी प्रदान की जाएंगी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा में अब ट्रांसजेंडर लोगों को भी पहचान पत्र मिलेंगे। ये सभी लोग जिला मजिस्ट्रेट से पहचान पत्र बनवा सकेंगे। इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कल्याण बोर्ड गठित किया जाएगा। इतना ही नहीं इनके लिए अस्पतालों में अलग वार्ड बनाए जाएंगे ताकि उन्हें उपचार कराने में कोई परेशानी न आए।
मांगे गए आपत्तियां और सुझाव
सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग ने हरियाणा उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) नियम-2024 बनाने को लेकर हित धारकों से एक महीने में आपत्तियां और सुझाव मांगें हैं। ड्राफ्ट के मुताबिक आवेदन के 15 दिन के अंदर जिला मजिस्ट्रेट को आवेदक का पहचान पत्र बनाना होगा। नियम लागू होने की तिथि से दो वर्ष के भीतर सरकार संस्थागत और बुनियादी सुविधाएं, पुनर्वास केंद्र, अस्थायी आश्रय, अल्पावास गृह और आवास, अस्पतालों में अलग वार्ड और प्रतिष्ठानों में शौचालय बनाएगी।
शिकायतों का करना होगा 30 दिन में समाधान
सभी प्रतिष्ठानों को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के प्रति व्यवहार में उचित परिवर्तन विकसित करने के लिए हितधारकों को प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करनी होगी। सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक समिति होगी, जो किसी भी उत्पीड़न या भेदभाव के मामले में सुनवाई कर कार्रवाई करेगी।
साभार : दैनिक जागरण
नोट: यह समाचार मूल रूप से https://www.jagran.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।