दलित समागम सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान

अरवल, निज संवाददाता । सम्मेलन में पार्टी के संस्थापक केंद्र सरकार के मंत्री जितनराम मांझी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी संबोधित करेंगे।
अरवल, निज संवाददाता । हिंदुस्तान आवामी मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरोज सिंह ने अम्बेडकर वाचनलय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हम पार्टी 28 फ़रवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। उन्होंने दलित समागम को सफल बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन में पार्टी के संस्थापक केंद्र सरकार के मंत्री जितनराम मांझी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी संबोधित करेंगे। इस मौके पर हम के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला महासचिव शैलेश कुमार, सुदर्शन चन्द्रवंशी, अरवल प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रेम राज सहित कई लोग शामिल थे।
साभार : हिन्दुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.livehindustan.com पर प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग विशुद्ध रूप से गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया जाता है।