बांदा में शोहदे ने दी दलित नर्सिग छात्रा को धमकी, बात मान लो नहीं तो परिवार को मार दूंगा गोली
एक दलित नर्सिंग छात्रा को एक शोहदे नेधमकी दी कि अगर उसनेउसकी बात नहीं मानी, तो वह उसके परिवार को गोली मार देगा। छात्रा नेपुलिस मेंशिकायत दर्जकराई है। आरोपित नेछात्रा के नाम सेफेक आईडी बना रखी
एक शोहदे ने नर्सिंग प्रथम वर्षकी दलित छात्रा को धमकी दी कि बात मान लो, नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार देगा। आरोपित की धमकी सेपूरा परिवार सहमा है। यहां तक छात्रा अब कॉलेज आने-जानेमेंडरनेलगी है। पीड़िता नेआरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली मेंरिपोर्ट दर्जकराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के मुताबिक, उसकी रिश्तेदारी नरैनी के रिसौरा गांव में है। वहां रहनेवाला सत्यम द्विवेदी पुत्र प्रदीप द्विवेदी बिना बुलाए भाई की शादी में पहुंचा। इसके बाद से घर आने जाने लगा। घर पर आकर अश्लील बातेंकरता। कहनेलगा कि तुम एक रात के लिए हमारी बन जाओ, नहीं तो तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। पीड़िता ने यह जानकारी अपनेघरवालों को दी तो आरोपित भड़क गया। गालीगलौज करनेलगा। तीन सितम्बर की रात लगभग नौ बजेदारू के नशे में लगभग चार लोग आए। चार पहिए गाड़ी के अंदर बैठकर घर के पास दारू पी। बोलते, जब तक नहीं आती हैं, तब तक रुकतेहैं। गाड़ी मेंडालकर लेचलतेहैं। घर मेंकोई न मिलनेपर लौटतेसमय मुहल्लावालों के सामनेगालियां देतेहुए गया। बोला, कब तक छिपी रहोगी। जिस दिन मिल गई। उसी दिन निर्वस्त्र करके घुमाऊंगा। पीड़िता ने उसी समय डायल-112 पर कॉल की।
पुलिस के आने से पहलेआरोपित भाग निकले। नौ सितंबर की रात 10 बजेमां को फोन किया। बोला, बेटी को हमारे हवाले कर दो। नहीं तो पूरे परिवार को गोली मार दूंगा। बेटी की शादी नहीं होनेदूंगा।
पीड़िता के नाम से बना रखी फेक आईडी
पीड़िता के मुताबिक, आरोपित सत्यम द्विवेदी नेउसके नाम सेफेंक आईडी बना रखी है। उसमेंअश्लील वीडियो युवती के नाम से अपलोड करता है। पीड़िता के पास वीडियो उपलब्ध हैं। पीड़ित एक नर्सिंग कॉलेज मेंप्रथम वर्षकी छात्रा है। कॉलेज आते-जातेकरता पीछा और अश्लील कमेंट्स पीड़िता के मुताबिक, कॉलेज आते-जातेआरोपित पीछा करता और अश्लील कमेंट्स पास करता है। आरोपित के घर से उठा ले जानेकी धमकी सेपूरा परिवार सहमा है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अश्लील कमेंट्स करने, छेड़छाड़, अपमानित करने सहित अन्य धाराओं मेंरिपोर्ट दर्ज हुई है।
सौजन्य:लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से ww.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|