पहले एनकाउंटर, अब बुलडोजर चलाने की तैयारी… अयोध्या में दलित लड़की से रेप के बाद आरोपी पर एक्शन
अयोध्या में एक दलित बच्ची से दूसरे समुदाय के युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी की जा सकती है|
अयोध्या में एक बार फिर से एक दलित बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि लड़की के साथ पहले मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बताकर दोस्ती की और फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने लज़की के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी है. इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की गई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र का है. जहां शाहबान नाम के लड़ने ने पहले एक हिंदू दलित लड़की के साथ अपनी पहचान छिपाकर दोस्ती बढ़ाई. दलित लड़की ने पुलिस में जो शिकायत दी है उसके मुताबिक आरोपी ने पहले लड़की को अपना नाम आनंद बताया था. दोनों के बीच जब दोस्ती बढ़ी एक दिन लड़की को उसकी असलियत का पता चला. जिसके बाद लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया.
आरोप है कि शाहबान ने अपने दोस्त मोनू के साथ पीड़िता को घर से सुनसान जगह पर बुलाया था. जब छात्रा वहां पहुंची तो शाहबान ने मोनू के सामने ही उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. रेप के बाद उसने छात्रा को वारदात के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद आरोपी वहां से चला गया. पीड़िता ने डर की वजह से किसी से कुछ नहीं कहा. लेकिन, 2 सितंबर को आरोपी शाहबान और मनु दोनों अन्य साथियों के साथ लड़की के घर पर पहुंच गए और पूरे परिवार के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने किया एनकाउंटर
पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस को देखा तो उसने फायर कर दिया जिसकी वजह से पुलिस को जवाबी फायर करना पड़ा. पुलिस ने आरोपी के पास से असलहा भी बरामद किया है. वहीं आरोपी के घर पर अब प्रशासनिक अमला बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया में लगा है. जल्द ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, अयोध्या में पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जिसकी वजह से अयोध्या पिछले कुछ दिनों में काफी चर्चा में रहा है.
सौजन्य :टीवी 9 भारतवर्ष
नोट: यह समाचार मूल रूप से.tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|