Palwankar Baloo Biopic: भारत के पहले दलित क्रिकेटर की कहानी सुनाएंगे अजय देवगन, तिग्मांशुधूलिया से मिला या हाथ
डायरेक्टरे रतिग्मां शुधूलि या ने भा रत के पहले दलित क्रिकेटर पलवंकर बालू की बायोपिक के लिए एक्टर और प्रो ड्यूसर अजय देवगन के साथ हाथ मिलाया हैपलवंकर बालू को 20वीं सदी के सफलतम स्पिनर के रूप में पहचा ना जाता है| जिनके हुनर का लोहा दुनिया भर के लोगों ने माना था । जल्द ही पलवंकर बालू की कहानी दर्शकों के सामने होगी ।
वक्त के साथ कुछ भारत के कुछ ही रोज इतिहास के पन्नों में कहीं खो गए हैं। पिछले कुछ समय से इन ही रोज पर फिल्में बन रही हैं और इनकी कहानी देश के लोगों के सामने आ रही है। हमारे एक ऐसे ही हीरो थे पलवंकर बालू, जो भा रत के पहले दलि त क्रि केटर थे। पलवंकर बा लू को 20वीं सदी काली जेंड्री स्पिनर माना जाता है। पलवंकर बा लू की कहानी को इतिहास का र रामचंद्र गुहा ने अपनी किताब द कॉर्नर ऑफ अफॉ रेनरे फी ल्ड: द इंडियन हिस्ट्री में खास जगह दी थी , जि सके बाद डायरेक्टरे रति ग्मांशु धूलिया ने इस कहा नी को पर्दे पर उतारने का ऐलान किया था ।
ताजा खबरों की मानें तो डायरेक्टरे र तिग्मांशुधूलिया ने पलवंकर बालू की कहानी के लिए अजय देवगन के सा थ हाथ मिलाया है। अजय देवगन पिछले कुछ समय से हटकर कहानियां अपने बैनर तले बना रहे हैं। माना जा रहा है कि अजय देवगन और तिग्मांशुधूलिया मिलकर जल्द ही पलवंकर बालू की कहानी को पर्दे पर पेश करेंगे|
फिल्मके लिए अभी तक फाइनल नहीं हुई है स्टारकास्ट
मिली जानकारी के अनुसार, डायरेक्टरे रतिग्मांशु धूलिया ने रामचंद्र गुहा से उनकी किताब के राइट्स खरीदे हैं ताकि वो पलवंकर बालू की कहानी को ठीक तरह से पेश कर पाएं। जल्द ही वो इसे पर्दे पर उतारने के लिए लेखकों के साथ काम शुरू करेंगे। ति ग्मांशु धूलिया ने अब तक फिल्म के लिए किसी को कास्ट नहीं कि या है।
कहानी लिखने के बा द ति ग्मांशु धूलिया फिल्म के लिए स्टारकास्ट फाइनल करेंगेऔर इसका बड़े स्तर पर ऐलान करेंगे|
सौजन्य :टाइम्स नाउ
नोट: यह समाचार मूल रूप सेtimesnowhindi.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।