हाजत में मारे गये रामगढ़ के दलित युवक के परिजनों से ले अमर बाउरी और शुनदास, या क जांच की मांग
रामगढ़ में दलित युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच करने झारखंड धानसभा के नेता प्र प अमर कुमार बाउरी और अनुसूचित जाति मोर्चा के बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सह म या धाय किशुन कुमार दास पीतपवार के घर पचे। दोनों नेता ने दलित युवक अकेत कुमार की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में मुयस व और रामगढ़ के उपायुत चंदन कुमार से बात की और दलित युवककी मौत मामले की या क जांच करने की मांग की ।
मुआवजा , आवास और जमीन की मांग
इस मामले पर प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी और अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अयशुन कुमार दास ने कहा दलित परिवार को या य नहीं ला तो सड़क से लेकर सदन तक चंपई सो रेन सरका र को घेरेंगे। दो नों नेता ने रा य सरका र के यम के अनुसा र पी त प वा र को तका ल 15 ला ख पया मुआवजा , पवार को आवास और भूमि हीन होने के का रण पीतपवार को जमी न देने की मां ग की है।
पुलिस की कथित पिटाई से मौत का आरोप
ज्ञात हो रामगढ़ शहर के मेलोनीलब, जो या वार्ड नंबर 5 के महेंद्र रा म के 20 वर्षी य पुत्र अनिकेत कुमार को चोरी के आरोप में रामगढ़ पुलिस के पूछताछ के थाना ले जाया गया था । लेन पुलिस की बेरहम पिटाई से उसकी पु स पुलिस हिरासत में ही मौ त हो गई। वहीं पुलिस इस मामले कोआत्महत्या बता कर रफा दफा करने का प्रयास कर रही थी
लेन भारतीय जनता पा र्टी एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता के हतप के बाद यह पूरा मामला सदन में भी पचा , जहां नेता प्र प अमर कुमार बाउरी ने सदन के मा यम से इस पूरे मा मले की या क जां च एवं दो यों के ला फ सत कार्रवाई करने की मां ग की ।
सौजन्य :द प्रिंट
नोट: यह समाचार मूल रूप से hindi.theprint.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।