दलित का बेटा बना उत्पाद विभाग पुलिस मद्य निषेध उत्पाद
ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत कड़वामारण गांव के एक मजदूर का बेटा मद्य निषेध उत्पाद विभाग के पुलिस में चयन होने से पंचायत वासियों गर्व महसूस कर रहा है।
जानकारी के अनुसार कड़वामारण (दलित बस्ती) गांव के विदेशी दास के पुत्र मुन्ना कुमार दास बिहार उत्पाद विभाग में चयन किया गया है। मुन्ना कुमार अंबेडकर एकता मंच से अद्यतन कर आज इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी हासिल किया है। उन्होंनेन्हों नेबताया की मैं एक गरीब परिवार से विलोम करने के बावजूद हौंसहौं ला खोने नही दिया ।आर्थिक तंगी रहने केबाद भी अपने माता पिता के सहयोग से मेट्रिक एवं इंटर की परिक्षा सफलतापूर्वक टेलवा बाजार से किया और बी ए- इ सी ओ का एग्जाम फाल्गुनी प्रसाद काॅलेज चकाई से किया।और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अंबेडकर एकता मंच का भरपूर सहयोग प्रदान रहा है। आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय माता – पिता के साथ साथ अंबेडकर एकता मंच को देता हूं। वही इस खुशी में अंबेडकर एकता मंच परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।बता दे अंबेडकर एकता मंच कड़वामारण कई विद्यार्थी सफलता का परचम लहरा कर प्रखंड का नाम रौशन कर रहा है
सौजन्य : ग्राम समाचार
नोट : समाचार मूलरूप से gramsamachar.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !