Dalip Tahil को हुई जेल, वर्षों पुराने Drink and Drive मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा
अदालत ने मजिस्ट्रेट ने दलित ताहिल को दूषित ठहराया और दो महीने की जेल की सजा सुनाई है। इस मामले में दलीप टहल को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए थे। इसके बाद पूरे पांच सालों तक इस मामले में कैसे चलाओ और अब अदालत अपना फैसला सुनाते हुए दलीप को सजा दी है। इसके साथ ही दलीप पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगा है।
इस मामले पर अदालत के फैसले को लेकर दलिप ताहिल ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश और मजिस्ट्रेट द्वारा जो भी निर्णय दिया गया है मैं उसका सम्मान करता हूं। उन्होंने बताया कि हम ऊपरी अदालत में फैसले को चुनौती दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो महिला इसमें पीड़ित थी उसे अधिक चोट नहीं लगी थी और उसे काफी कम चोट आई थी। अदालत ने आदेश दिया है कि जिस महिला को चोट लगी थी उसे दलीप पांच हजार रुपये का भुगतान भी करे।
बता दें कि उसे समय यह भी खबरें आई थी कि ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के बाद दलीप ताहिल घटनास्थल से फरार हो गए थे। यहां तक की पुलिस जांच में भी उन्होंने सहयोग नहीं किया था और ब्लड टेस्ट के लिए सैंपल देने से भी मना कर दिया था। गौरतलब है कि दलीप ताहिल बॉलीवुड की बड़ी अभिनेता है जो बाजीगर, राजा, इश्क और डर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अभी नहीं कर चुके हैं।
सौजन्य : Prabha sakshi
नोट : समाचार मूलरूप से prabhasakshi.com में प्रकशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !