शौचालय में बंधक बनाकर युवती के साथ दुष्कर्म
जालौन : कालपी कोतवाली क्षेत्र में शौचालय के अंदर एक युवक ने एक युवती को जबरन बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला और युवती को घायल अवस्था में छोडकर भाग गया। कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय दलित युवती रविवार की शाम को सिलाई करवाने के लिए गांव में ही गई थी। जब वह सिलाई करा कर वापस लौट रही थी, तभी गांव के ही अंकुश उर्फ मुकेश ने उसे पकड़ लिया और जबरन पास बने शौचालय में घसीट ले गया। दरवाजा बंद कर युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब काफी देर तक युवती घर वापस नहीं लौटी तो उसके घर वाले उसकी तलाश में जुट गये। शौचालय में युवती घायल अवस्था में मिली।
इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर सी ओ डाॅ. देवेन्द्र पचौरी व कोतवाल शिवकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवती को सी एच सी में भर्ती कराया। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल शिवकुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपित को पकड लिया जाएगा।
सौजन्य : Indiaground report
नोट : समाचार मूलरूप से indiagroundreport.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|