स्टाफ के कैंपर से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा दलित छात्र की पिटाई मामले में राजीनामा

भरतपुर। गत दिनों बयाना में सरकारी विद्यालय में स्टाफ के कैंपर से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा दलित छात्र की पिटाई के मामले में आज दोनों पक्षों में बयाना विधायक अमर सिंह की मौजूदगी में राजीनामा हो गया।
बता दें कि बयाना के भीमनगर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक ने 7वीं कक्षा के दलित छात्र को इसलिए पीट दिया कि छात्र ने टंकी में पानी नहीं होने से स्कूल स्टाफ के लिए रखे वॉटर कैंपर से पानी पी लिया। इस पर घटना से गुस्साए दलित समाज के सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक पिटाई कर दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था।
इस मामले में आज बयाना विधायक अमर सिंह की मौजूदगी में बयाना के सर्किट हाउस पर बड़ी मीटिंग रखी गई। मीटिंग में दोनों पक्ष मौजूद रहे और आपसी सहमति के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया।
सौजन्य : खास खबर
नोट : समाचार मूलरूप से khaskhabar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|