बिहार: दलित महिला से रेप का आरोप, 2 दिन बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

दलित महिला से रेप का आरोप, 2 दिन बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ पाई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन महिला द्वारा लगाए गए कुछ आरोपों को नकार रही है|
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में एक दलित महिला के साथ रेप और उसकी पिटाई करने का सनसनीखेज मामला शनिवार, 23 सितंबर को सामने आया. इलाके के दबंग साहूकार ने अपने बेटे के साथ मिलकर दलित महिला का रेप किया और उसके साथ मारपीट की थी. बिहार पुलिस इस मामले के आरोपी को पकड़ने में अबतक नाकामयाब रही है|
क्या है पूरा मामला?
मामला बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर थाना अंतर्गत मोसिमपुर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 का है. शनिवार, 23 सितंबर देर रात 10:00 बजे के आसपास अनुसूचित जाति की महादलित महिला आशा देवी के साथ, वहीं के रहने वाले दबंग व्यक्ति प्रमोद सिंह यादव ने दुष्कर्म किया. घटनास्थल पर उस वक्त आरोपी प्रमोद सिंह यादव के परिवार के लोग भी मौजूद थें, जिन्होंने इस घटना को अंजाम देने में आरोपी का पूरा सहयोग किया.
महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी प्रमोद सिंह यादव ने उसके साथ मारपीट भी की, और साथ जाने से मना करने पर अपने बेटे से पीड़िता (महिला) के शरीर पर पेशाब करवाया. घटना के बाद पीड़ित दलित महिला ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाया है|
पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़ित दलित महिला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज से 2 साल पहले उनके पति ने प्रमोद सिंह यादव से 1500 रुपए उधार लिए थे. एक साल में उन्होंने वह रकम वापस कर दिया था. उसके बाद से प्रमोद यादव और उनके बीच की बातचीत बंद हो गई थी. लेकिन पिछले चार दिनों से वह अचानक उन्हें फिर से परेशान करने लगा था और 1500 रुपये का सूद मांगने लगा.
पीड़िता आशा देवी ने कहा, “वह हमसे मारपीट करने की कोशिश करता था, जिससे हमारा घर से निकलना भी मुश्किल हो गया. शनिवार (23 सितंबर) की रात जब मैंने देखा कि बाहर कोई नहीं है, तब मैं पानी लाने चापाकल पर गई. वहां प्रमोद यादव पहले से ही घात लगाकर बैठा हुआ था. उसने मुझे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की और कहा कि तुम्हारे पति को हम अपने घर में बंधक बना के रखे हैं हमारे साथ चलो. जब मैंने चलने से मना किया तब उन्होंने मुझे निर्वस्त्र कर अपने बेटे अंशु कुमार से मेरे मुंह पर पेशाब करवा दिया.”
पुलिस ने आरोपों को नकारा
खुसरूपुर थाना प्रभारी ने महिला के साथ मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है. लेकिन महिला द्वारा लगाए गए कुछ आरोपों को पुलिस सिरे से नकार रही है|
खुसरूपुर थाना प्रभारी सियाराम यादव का कहना है कि महिला के साथ मारपीट हुई है. यह मामला कुछ पैसों के लिए हुआ था और घायल पीड़ित महिला को जब इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तो वहां भी आरोपियों के द्वारा महिला को डराने और धमकाने की कोशिश की गई. लेकिन जहां तक महिला यह आरोप कि उसे निर्वस्त्र किया गया, उसके मुंह पर पेशाब किया गया, यह बात गलत है. ऐसा कुछ नहीं है|
पटना एसपी ग्रामीण सैयद इमरान ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. घटना 23 सितंबर की रात की है. सूचना मिलते ही हमने FIR दर्ज कर ली है और छापेमारी चल रही है. मगर आरोपी अभी भी फरार हैं|
हम आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ है, जिसके चलते आरोपी ने महिला की पिटाई की है|
सैयद इमरान, एसपी ग्रामीण, पटना
एसपी ने आगे कहा, “FIR में महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके कपड़े उतारे और उस पर पेशाब किया. अब तक की जांच में पैसे को लेकर विवाद और महिला की पिटाई की पुष्टि हो रही है. हम बाकी आरोपों की जांच कर रहे हैं.”
सौजन्य : द क्विंट
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.thequint.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|