मांगों को लेकर सड़क पर उतरा गोंड समाज, 3 घंटे तक ट्रैफिक जाम

कबीरधाम जिले जिन गांवों में 50 फीसदी से ज्यादा आदिवासी निवासरत हैं, उसे आदिवासी ग्राम घोषित करने मांग की जा रही है। वहीं 15 सूत्रीय अन्य मांगें हैं, जिसके पूरा नहीं होने से नाराज गोंड समाज सेवा समिति ने सोमवार को कवर्धा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर तहसील ऑफिस के सामने चक्काजाम कर दिया।
चक्काजाम करने समाज के लोग सड़क पर बैठ गए। मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। बताया कि समाज के लोगों ने 11 सितंबर को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद भी उचित कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज समाजिकजनों ने सोमवार को चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इसके चलते मुख्य मार्ग पर करीब 3 घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रही। दोपहिया व चारपहिया वाहन जाम में फंसे रहे। स्कूली बसें भी जाम के कारण रुकी रही। तहसीलदार विवेक कुमार गोहिया के आश्वासन और बुधवार को तहसील कार्यालय में मांगों पर निराकरण करने की बात कही। इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम खत्म किया और आवाजाही शुरू हुई।
जनगणना में आदिवासी धर्म का अलग कोड हो 15 सूत्रीय मांगों को लेकर गोंड समाज सेवा समिति ने आंदोलन किया था। इसमें जिस भी गांव में 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी निवास करते हैं, उसे आदिवासी ग्राम घोषित करने मांग की गई है। आदिवासी समाज के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र को बनने की प्रक्रिया का सरलीकरण करने, आगामी जनगणना में आदिवासी धर्म का अलग से कोड रखने समेत अन्य मांग शामिल है। इसे जल्द पूरा करने की मांग की गई।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित!