दलित महिला से तमंचे के बल पर गैंगरेप, चार पर केस दर्ज

दलित महिला को सात घंटे तक बंधक बनाकर चार लोगों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। बाद में दो आरोपी उसे लेकर मुरादाबाद पहुंचे और कुछ लोगों के खिलाफ झूठी…
दलित महिला को सात घंटे तक बंधक बनाकर चार लोगों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। बाद में दो आरोपी उसे लेकर मुरादाबाद पहुंचे और कुछ लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत करा दी। पीड़िता ने कुन्दरकी पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कुन्दरकी थाना क्षेत्र निवासी दलित महिला की तहरीर पर पुलिस ने बबलू सैनी, तय्यब, हरकिशोर सैनी और बीरबल के खिलाफ गैंगरेप, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला के अनुसार 18 मई को उसका पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वह नाराज होकर बहापुर की मिलक निवासी चौकीदार वीर सिंह के यहां चली गई। महिला के अनुसार चौकीदार ड्यूटी की बात कहकर उसे घर पर छोड़ गया। दोपहर करीब दो बजे गांव का ही बबलू चौकीदार के घर आया और पीड़ित महिला से पूछताछ करने के बाद चला गया। आरोप है कि उसी रात करीब सवा आठ बजे आरोपी बबलू अपने साथ तय्यब, हरकिशोर और बीरबल को लेकर चौकीदार के घर पहुंच गया। वहां से चारों घर पहुंचाने की बात कहकर महिला को साथ लेकर गए और गांव से कूछ दूर पर बीरबल की झोपड़ी में उसे बंधक बनाकर रखा।
पीड़िता का आरोप है कि रात 9 बजे से सुबह चार बजे के बीच बबलू उसे तमंचा दिखाकर और तय्यब चाकू दिखाकर धमकाता रहा। इस दौरान हरकिशोर और बीरबल ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता का मुंह बंद करा दिया। पीड़िता के अनुसार अगले दिन 19 मई को आरोपी बबलू और हरकिशोर बाइक से उसे लेकर मुरादाबाद एसएसपी ऑफिस पहुंचे। वहां आरोपियों ने महिला के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र टाइप कराके एसएसपी को दिला दिया।
बाद में वापस उसे ले जाकर झोपड़ी में रखा। जहां से किसी तरह मौका पाकर महिला मोहनपुर तख्तपुर में रहने वाले जीजा के यहां पहुंची। उसने जीजा से आपबीती सुनाई। सूचना पाकर पति भी वहां पहुंच गया। बाद में पीड़िता पति के साथ कुन्दरकी थाने पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आरोपियों का मनोबल बढ़ गया और सभी आरोपी महिला को धमकी देने लगे। बाद में पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। इसके बाद कुन्दरकी पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। एसएचओ कुन्दरकी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
भीम आर्मी की सक्रियता के बाद लिखा गया मुकदमा
कुन्दरकी। गैंगरेप पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की थी, उसके बाद भी कुन्दरकी पुलिस मामले को दबाए बैठी थी। गुरुवार को इस मामले में मंडल उपाध्यक्ष बाबू शराफत अली, जिला अध्यक्ष सुमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शेट्टी, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, काठ विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, धर्मपाल, धर्मवीर, दिनेश, अमित कुमार आदि मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने पर डेरा डाले रहे। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुमित कुमार का कहना है कि पुलिस पीड़ित महिला को सप्ताह भर से घुमा रही थी। पता चलने पर भीम आर्मी के लोग पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। जिसेक बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !