डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर हुआ विवाद, गांव में पुलिस बल तैनात
देवबंद में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो समुदाय के लोगों में तनाव व्याप्त हो गया l कुछ समय के लिए विरोध इतना बढ़ा की दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद में दलित समाज की महिलाओं ने पुरुषों को पीछे कर स्वयं आगे आकर जोरदार विरोध किया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स, एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
भायला खुर्द गांव में उस समय दो समुदाय में तनाव की स्थिति बन गई। जब रविदास मंदिर के बाहर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रातों रात स्थापित कर दी गई। दलित और राजपूत पक्षों में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंचा। एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरण व कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह को राजपूत समाज के लोगों ने बताया कि बिना अनुमति के रातों-रात मूर्ति स्थापित की गई है।
बिना अनुमति स्थापित नहीं होगी प्रतिमा
अधिकारियों ने दलित समाज को बिना अनुमति प्रतिमा स्थापित करने आपत्ति जताई। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि प्रशासन की अनुमति के बिना प्रतिमा स्थापित की जा रही थी। फिलहाल एक पक्ष के लोगों ने प्रतिमा को हटा लिया है। दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। बिना अनुमति प्रतिमा स्थापना नहीं हो सकती है।
उधर दलित समाज के लोगों का कहना है कि काफी दिनों से प्रतिमा को स्थापित करने के लिए वह प्रशासन से अनुमति मांग रहे हैं। उनको अनुमति नहीं दी जा रही है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है। वहीं गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !