पांकी के करार गांव में दलित परिवार पर हमला, भीम आर्मी थाना पहुंची
पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के करार गांव में एक दलित परिवार पर कुछ लोगों ने जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। इस घटना में रीना देवी नामक महिला घायल हो गई। इधर पूरे घटना में पुलिसिया कार्रवाई पर भीम आर्मी में सवाल खड़ा किया है। रविवार को दर्जनों की संख्या में भीम आर्मी के सदस्यों ने पांकी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से सवाल जवाब करने का प्रयास किया।
भीम आर्मी के सदस्यों ने पांकी थाना परिसर में ही थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। भीम आर्मी के नेता नागमणि रजक ने बताया कि एक समुदाय द्वारा दलित परिवार के घर पर हमला कर दिया गया, जिसमें महिला का सिर फट गया है। इस घटना में पांकी थाना पुलिस दोषी पर कार्रवाई करने के बदले दलित परिवारों को ही दबाने लगे। इसने विजय मोची नामक व्यक्ति को जेल भेज दिया है जो असंवैधानिक हैं।
भीम आर्मी के सदस्यों का कहना था कि संविधान के हिसाब से गिरफ्तार किए हुए अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश कर जेल भेजने का प्रावधान है या फिर उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ देना चाहिए, लेकिन पांकी थाना पुलिस 72 घंटे बाद विजय मोची को जेल भेजने का कार्य किया है जो बिल्कुल भी असंवैधानिक है।
इस पूरे मामले को लेकर भीम आर्मी के सदस्य पलामू एसपी से सोमवार को मुलाकात करेंगे। मौके पर भीम आर्मी के नागमणि रजक, राम कुमार रवि, शशि रंजन भारती, प्रदीप रावण, सुहैल अंसारी, सीताराम दास, वीरेंद्र राणा, श्रवण कुमार, साकेत पासवान, अनुराग भारती सहित कई भीम आर्मी के पदाधिकारी मौजूद थे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है!