‘श्रद्धा के 35 टुकड़े हुए थे, तेरे 36 टुकड़े करूंगा’, दलित महिला को आरोपी साबिर की खौफनाक धमकी

जोधपुर : कुछ दिनों पहले दिल्ली में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही श्रद्धा को उसके बॉयफ्रेंड आफताब ने 35 टुकड़े कर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना ने पूरे देश को झंझोड़ कर रख दिया था. जोधपुर के ग्रामीण इलाके बिलाड़ा से एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक गाली-गलौज करते हुए कहा है, ‘श्रद्धा के 35 टुकड़े किए थे, मैं तेरे 36 टुकड़े कर दूंगा.’
डरा-धमकाकर बनाए गलत संबंध
मुस्लिम युवक साबिर पर आरोप है कि जोधपुर के बिलाड़ा ग्रामीण पुलिस थाना इलाके के छोटे से उदलियावास गांव में उसने एक शादीशुदा दलित महिला को डरा-धमकाकर गलत संबंध बनाए. फोटो वायरल करने के नाम पर महिला से लगातार संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा. यह मामला बिलाड़ा पुलिस थाने में सामने आया है. शादीशुदा दलित महिला ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस बीच एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बोलने वाला युवक अपना नाम साबिर बता रहा है. बता दें, एबीपी न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के चाचा और साबिर के बीच यह बात हो रही है. ऑडियो में साबिर नाम का युवक टुकड़ेृ-टुकड़े करने की बात कर रहा है. वह कहता है, ‘अगर किसी ने कह दिया कि साबिर फोन देकर गया था, या दिया था ****** दिल्ली में तो श्रद्धा के आफताब ने 35 टुकड़े किए थे और में इसके (पाड़िता के) 36 टुकड़े कर दूंगा.’
पीड़िता का आरोप- ‘घर में अकेला पाकर घुस गया साबिर’
पीड़ित विवाहिता ने भीलवाड़ा पुलिस थाना पहुंचकर पड़ोसी साबिर मोहम्मद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. तहरीर में उसने बताया है कि जब भी वो अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने पहुंचती है, तो साबिर गलत और भद्दे इशारे करता है.
पीड़िता ने बताया, ’20 दिसंबर 2022 को मैं अपने घर में अकेली थी. मुझे अकेला देखकर साबिर घर में घुस गया. उसने मेरे साथ जबरदस्ती की और मेरी लज्जा भंग करने के साथ ही मेरा फोटो और वीडियो मोबाइल से बना ली. फोटो वायरल कर बदनाम करने के नाम पर धमकाया और कहा कि मोबाइल ले और मुझसे रोजाना बात करना. जब मैं चाहूं तू बात करेगी. जब मैं चाहूं तू मेरे साथ बाहर चलेगी. ऐसा करके लगातार गलत काम करने का दबाव बनाता रहा.’
आरोपी साबिर से परेशान होकर महिला ने अपने पति और अपने मामू को पूरी बात बताई, तो पति को भी साबिर ने धमकाया और कहा कि तू जो चाहे कर ले, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है.
केस वापस लेने का दबाव बनाने का भी आरोप
बिलाड़ा पुलिस थाना अधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता के बयान होने हैं. इस बीच अब एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. ऑडियो में टुकड़े करने की बात कही जा रही है. जल्द इस पर भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी साबिर के विरुद्ध छेड़छाड़ सहित एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
सौजन्य : Abp live
नोट : यह समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संया गया सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया है !