Korba: दिनदहाड़े युवती की धारदार हथियार से हत्या कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा में युवती की नुकीले हथियार से गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
कोरबा में सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत पंप हाउस कॉलोनी में एक युवती की नुकीले हथियार से गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस घर में खून से लथपथ पड़ी युवती को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को निरीक्षण के दौरान कमरे से आपत्तिजनक समान मिले हैं। जिससे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, पंप हाउस कॉलोनी के आवास क्रमांक एम 271 में बुधराम पन्ना रहता है। वह मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी एक निजी विद्यालय में आया का काम करती है। बुधराम का कहना है की रोजाना की तरह शनिवार की सुबह वह काम पर चला गया, जबकि उसका पुत्र नितेश अपनी मां को स्कूल छोड़ने चला गया। उसकी 20 वर्षीय पुत्री नील कुसुम पन्ना घर में अकेली थी। जब नितेश 11 बजे घर पहुंचा तो सामने का जालीदार दरवाजा भीतर से बंद मिला। कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर नितेश पिछले हिस्से में पहुंचा, जहां दरवाजा खुला हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर उसकी बहन खून से लथपथ पड़ी थी। उसके चेहरे के ऊपर तकिया रखा हुआ था, जिसकी जानकारी नितेश ने अपने पिता को दी। वह तत्काल घर पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम नील कुसुम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
सौजन्य : अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|