दलित समुदाय के लोगों ने जेई पर लगाया भेदभाव का आरोप
बिजली विभाग में कार्यरत जेई व मानव बल द्वारा मनमाने तरीके से बिना रशीद दिए बिजली बिल वसूली का लोगों ने विरोध किया है। मानव बल द्वारा क्षेत्र के अपने चहेते लोगों व रिश्तेदारों को मुफ्त में बिजली उपयोग करने, बिना कृषि कनेक्शन लिए मोटर लगा खेत पटवन करने के खुली छुट दे रखा है। वहीं कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को बिना सूचना मनमानी तरीके से रुपए की वसूली की जाती है। रुपया नहीं देने पर बिजली काट दी जाती है।
समस्या को लेकर सहुरिया पूर्वी पंचायत, के सोनवर्षा टोला के दर्जनों दलित समुदाय की महिलाओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाया। सरिता देवी, नीतू देवी, गीता देवी, राजकुमारी देवी, रजीया देवी ने बताया शनिवार की देर शाम रौता फिडर के जेई ने सहुरिया पूर्वी दुहबी निवासी आरआरएफ विकास यादव वार्ड 13 में पहुंच कर दलित समुदाय के सभी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिया और कई लोगों का छोड़ दिया। दो दिनों से ये परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !