दलितों पर हो रहे अत्याचार को रोकने को लेकर नारेबाजी, सीएम गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन
दलित समाज पर अत्याचार रोकने और समाज के लोगों द्वारा दर्ज कराए गए विभिन्न मुकदमों में आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष गरीब मोहम्मद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को दिया गया हैं.
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गरीब मोहम्मद के नेतृत्व में दलित समाज के लोग उपखंड कार्यालय मकराना पहुंचे, जहां पर दलित समाज पर हो रहे अत्याचार को रोकने को लेकर नारेबाजी भी की और उन्होंने ज्ञापन में बताया कि दलित समाज के लोगों द्वारा मकराना थाना में मुकदमें दर्ज करवाएं गए हैं, जिनमें अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं.
उन्होंने बताया कि एक प्रकरण का आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति हैं. उक्त असमाजिक तत्व खुलेआम दलित समाज को गालियां दे रहा हैं, जिसका वीडियो भी बना हुआ हैं. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पूरे दलित समाज में भय का माहौल हैं. उन्होंने 5 मार्च तक आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की हैं. मांग पूरी नहीं होने पर 6 मार्च से उपखंड कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी भी दी हैं.
सौजन्य : Zee news
नोट : यह समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !