मायावती का आरोप- सपा और कांग्रेस ने की दलित और आदिवासियों उपेक्षा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के मतदान से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है. मायावती ने मिरजापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों की उपेक्षा करने का काम किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यकों की अनदेखी किया है. उन्होंने कहा कि बसपा सही मायनों में समाज के दलित, वंचित और उपेक्षित वर्गों को साथ लेकर चली है.
बसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सोनभद्र को मुख्य धारा से नहीं जोड़ने के कारण नक्सलवाद पनपा. आदिवासियों का भी बड़े पैमाने पर शोषण हुआ. बसपा की सरकार बनने पर आदिवासी क्षेत्र को विकसित किया गया. उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ग्राम विकास योजना के तहत सोनभद्र जिले के गांवों का विकास हुआ. स्कूल, सड़क के निर्माण के साथ बड़े पैमाने पर लोगों को रोटी-रोजी के साधन दिए. सोनभद्र और आसपास के सभी इलाके के आदिवासी लोगों को सही मायने में मुख्यधारा से जोड़ने का काम बसपा ने किया है.
कांग्रेस पर लगाया यह गंभीर आरोप
मायावती ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण संबंधी मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया था, जिसे बाद में बसपा ने अपने प्रयासों से वीपी सिंह सरकार से इसे लागू कराया था. केंद्र में और अधिकांश राज्यों के सत्ता से बाहर होने पर यही कांग्रेस दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के वोटों की खातिर आए दिन किस्म किस्म के नाटकबाजी करती रहती है.
सपा पर विशेष क्षेत्र और एक विशेष वर्ग का काम करने का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी को गुंडों की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडों, माफियाओं, लूट-खसोट,अपराध करने वालों का ही राज रहा है. सपा सरकार में प्रदेश में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती थी. विकास के कार्य भी सपा सरकार में एक विशेष क्षेत्र और एक विशेष वर्ग के लिए ही किया गया है. बसपा सरकार ने दलित और पिछड़े वर्गों को जो अनेकों सुविधाएं दी थी सपा सरकार ने उन सभी सुविधाओं और योजनाओं को खत्म कर दिया.
सौजन्य : Zee news
नोट : यह समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !