‘दलित हैं तो बीजेपी में नहीं मिलेगा बढ़ने का मौका…’, कर्नाटक में सांसद रमेश जिगाजिनागी ने लगाया आरोप
कर्नाटक में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष भले ही मिल गया है, लेकिन पार्टी के अंदर विवाद अभी थमा नहीं है. बीजेपी सांसद रमेश जिगाजिनागी ने कहा कि अगर आप दलित हैं तो आपको बीजेपी में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने विजयेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर हाईकमान की आलोचना भी की है. उन्होंने हाईकमान पर आरोप लगाया कि विजयेंद्र को इसलिए अध्यक्ष चुना गया, क्योंकि वह येदियुरप्पा के बेटे हैं.
बीजेपी सांसद ने लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि, हमने विजयेंद्र को पार्टी अध्यक्ष के रूप में नामित नहीं किया है.’ पार्टी हाईकमान ने उनका नाम इसलिए सामने रखा क्योंकि वे येदियुरप्पा के बेटे को पार्टी अध्यक्ष बनाना चाहते थे. हम ईर्ष्यालु नहीं हैं. हमने एक होने का सपना भी नहीं देखा है. वैसे भी हम पहले से ही जानते हैं कि हम दलित हैं. ये हमने चुनाव और लोकसभा में भी देखा है. यदि अन्य अमीर नेता या गौड़ा (वोक्कालिगा) होते, तो लोग उनका समर्थन करते हैं. लेकिन अगर कोई दलित हो तो कोई साथ नहीं देता. हम यह जानते हैं और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.’
हाल ही में येदियुरप्पा के बेटे बने हैं प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि अभी हाल ही में, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को कर्नाटक BJP का अध्यक्ष बना दिया गया है. हालांकि राज्य में नेता प्रतिपक् चुना जाना बाकी है. इससे पहले नलिन कुमार कतील कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष थे. यह बड़ा बदलाव 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले किया गया है. पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद उम्मीद है कि अब जल्द ही नया नेता प्रतिपक्ष भी मिल जाएगा.
वंशवाद की राजनीति पर विजयेंद्र ने कही थी ये बात
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विजयेंद्र ने बातचीत में कहा कि, ‘पार्टी के अध्यक्ष के रूप में काम करने का अवसर देने के लिए मैं हाईकमान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का आभारी हूं. आगामी चुनाव में लोकसभा सीटें बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती है. बीजेपी नेताओं के अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि, मैं व्यक्तिगत रूप से उन नेताओं के संपर्क में हूं जो नाखुश हैं, हमारा प्राथमिक लक्ष्य लोकसभा चुनाव में मोदी को मजबूत करना है. वंशवादी राजनीति पर उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस के आरोपों का करारा जवाब देगी.
सौजन्य : Aaj tak
नोट : समाचार मूलरूप से aajtak.in में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !