प्रधानी की रंजिश में दबंगों ने दलित सहित दो को पीटा

शाहाबाद हरदोई। प्रधानी की रंजिश में कुछ दबंगों ने एक दलित को पी ट-पीटकर घायल कर दिया ।उसे बचाने के लिए आए दूसरे व्यक्ति को भी दबंगों ने पीटा जिससे वह भी घायल हुआ है ।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम फिरमा निवासी संजय राज पुत्र रामविलास शाहाबाद से वापस अपने घर जा रहा था । ग्राम बासित नगर के पास पाली थाना क्षेत्र के ग्राम किलकिली निवासी नन्हे उर्फ कुलदीप कुमार पुत्र सत्य प्रकाश तथा राज पुत्र राजेश मिल गए औरजाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने लगे।
बकौल संजय राज जब उसने मना कि या तो उपरोक्त लोगों ने उसे लात घूसों एवं डंडों से पीटना प्रराम्म कर दि या । वहां पर मौजूद संतोष पुत्र केदारनाथ कटियार निवासी बुध बाजार ने संजय राज को बचा ने का प्रयास किया तो उपरोक्त दबंगों ने उसे भी पीटा । जिससे संतोष को भी काफी चोटे आई । दोनों घायलों का सीएचसी शाहबाद में डाक्टरी परीक्षण कराया गया| घटना की रिपोर्ट नन्हे उर्फ कुलदीप कुमार तथा राज के खिलाफ दलित एक्ट के अंतर्गत दर्ज कराई गई।
सौजन्य : स्वतन्त्र प्रभात
नोट : समाचार मूलरूप से swatantraprabhat.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !