दलित युवक को पीटने वाले पुलिसकर्मी पर एफआईआर
गुना : पनवाड़ी हाट चौकी में एक दलित युवक को बंद करके बेदर्दी से मारपीट करने के मामले में एसपी ने शनिवार को सख्त कार्रवाई की। उन्होंने आरोपों से घिरे एएसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही उसे सस्पेंड भी कर दिया गया। भास्कर ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। 23 फरवरी के अंक में यह खबर विस्तार से प्रकाशित की गई थी।
एसपी संजीव कुमार सिंहा के मुताबिक 22 फरवरी को आवेदक विजय पुत्र कालूराम अहिरवार निवासी पठार मोहल्ला पनवाड़ी हाट ने आवेदन दिया था। इसके मुताबिक 16 फरवरी को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पनवाड़ी हाट में जा रहा था। तभी एएसआई भंवर सिंह राजपूत ने उन्हें जमकर पीटा। फिर उन्हें पनवाड़ी हाट चौकी ले जाया गया, वहां भी मारपीट हुई। एसपी ने बताया कि इस मामले के सामने आने पर एएसआई को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया। इसके बाद राघौगढ़ एसडीओपी ने मामले की जांच की। इसके बाद एएसआई पर धारा 323, 294, 506 भादवि एवं 3(1)(द), 3(1ध), 3(2)(व्हीए) एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
अन्य लोग भी थे शामिल पीड़ित दलित युवक का आरोप था कि उसके साथ मारपीट करने वालों में एएसआई के अलावा तीन अन्य लोग भी थे। उन्हें बेल्ट और लाठियों से पीटा गया था। बाजार से उन्हें जबरन जीप में बिठाकर ले जाया गया था, फिर चौकी में भी मारपीट की गई। उनके पूरे शरीर पर चोट के गहरे निशान बन गए थे। हालांकि अन्य लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। न ही ऐसे लोगों के नाम सामने आए।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।