दलित महिला को दबंगों ने बेरहमी से पीटा: पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR, न्याय की गुहार लेकर SP ऑफिस पहुंची पीड़िता

दतिया: मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक की पिटाई का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब दतिया में एक दलित महिला से मारपीट की घटना सामने आई है। दबंगों ने मामूली विवाद पर महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी l
मामला बसई थाना के सतलोन ग्राम का है। जहां महिला समूह में पैसे जमा करने को लेकर हितग्राही और अध्यक्ष के बीच विवाद हुआ। अध्यक्ष और उसके परिजन तिलक सिंह लोधी ने दलित महिला वर्षा वंशकार से गाली गलौज करते हुए बुरी तरह पिटाई कर दी।
पुलिस पर FIR दर्ज नहीं करने के आरोप
महिला के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद पीड़ित महिला दतिया पहुंची और एसपी से शिकायत की। महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि बसई थाना पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। इसलिए एसपी ऑफिस पहुंची है। पुलिस अधिकारी ने बसई पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं l
सौजन्य :लल्लू राम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।