दलित परिवार पर भूमाफियाओं का हमला:कजलामनी में मारपीट कर घटना को दिया अंजाम, घर में लगा दी आग
किशनगंज के कजलामनी में जमीनी विवाद को लेकर दलित परिवार के ऊपर भूमाफियाओं ने मारपीट कर दिया। रोहित पासवान पर जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही रोहित पासवान के घर में आग भी लगा दी।
रोहित पासवान ने बताया कि हम अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी अचानक सनी आर्य, अली जहांगीर, मोहम्मद इम्तियाज, खालिद, मुदसीर और अमित अग्रवाल पहुंच कर कहने लगे कि यह जमीन खाली कर दो। हम लोगों ने विरोध किया तो हम लोगों के साथ मारपीट कर हमारे घर में आग लगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में दोनों तरफ से टाउन थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है। हालांकि बीते कुछ सालों से जमीन के दलाली और भू-माफिया से करोड़ों रुपए की कमाई कर ऐसे जमीन दलालों द्वारा आए दिन गरीबों और कमजोर लोगों के जमीन हड़पने में लगे रहते हैं।
हम पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शाहजहां ने दलितों के ऊपर हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से वार्ता कर न्याय की मांग की है। टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।