पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनेंगी मिर्जापुर की सानिया मिर्जा, यूपी बोर्ड परीक्षा में भी किया था टॉप

यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेंगी। उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा में भी टॉप किया था और उसके बाद से ही वह लगातार तैयारियों में लगी थीं।
मिर्जापुर: जनपद में टीवी मकैनिक शाहिद अली की पुत्री सानिया मिर्जा ने नया कीर्तिमान रच दिया है। एनडीए की परीक्षा में उन्होंने 149वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ फ्लाइंग विंग में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यदि सब कुछ ठीक रहता है तो सानिया देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बन सकती हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा में भी जिला टॉपर रही थीं सानिया
सानिया मिर्जा को महिलाओं की 19 सीटों में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। वह देहात कोतवाली अंतर्गत छोटे से गांव जसोवर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की शिक्षा गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने शहर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज से बारहवीं की परीक्षा पास की। वह यूपी बोर्ड में भी जिला टॉपर रही थीं।
बचपन से ही थी फाइटर पायलट बनने की इच्छा
आपको बता दें कि सानिया मिर्जा ने 10 अप्रैल 2022 को एनडीए की परीक्षा पास की थी। नवंबर में जारी लिस्ट में भी उनका नाम है। वह फ्लाइंग विंग में चुनी जाने वाली दो महिलाओं में से एक हैं। सानिया 27 दिसंबर को एनडीए ज्वाइन करेंगी। सानिया मिर्जा की ओर से मीडिया को बताया गया कि उनकी प्रेरणा स्त्रोत प्रथम महिला पायलट अवनी चुतर्वेदी हैं। वह जब भी टीवी या अखबार में अवनी चतुर्वेदी से जुड़े सामाचार पढ़ती हैं तो गौरवान्वित महसूस करती हैं। उन्हें (सानिया मिर्जा) बचपन से ही फाइटर पायलट बनने का शौख था। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने इसी लक्ष्य को लेकर काम किया। सानिया कहती हैं कि एनडीए या तमाम परिक्षाओं में भाग लेने से पहले यूपी बोर्ड के छात्र हिचकते हैं, लेकिन तमाम भ्रम जो उनके मन में थे वह अब पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। यूपी बोर्ड के विद्यार्थी भी इन परीक्षाओं में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं परिजनों की ओर से बताया गया कि घर पर ज्वाइनिंग लेटर आने के बाद से खुशी का माहौल बना हुआ है। लगातार लोग घर पर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं।
सौजन्य : एशिन नेट
नोट : यह समाचार मूलरूप से asianetnews में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !