स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की बलि देने की प्लानिंग, फेल हुई तो गला घोंकर घों मार डाला
पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से की पूछताछ तो हुआ खुलासा पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुला सा हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्कूल संचालक का पिता तंत्र-मंत्र करता था ।
हाथरस। हाथरस के सहपऊ क्षेत्र के गांव रसगवां में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां स्कूल की तरक्की के लिए कक्षा 2 में पढ़ रहे एक बच्चे की बलि देने का प्ला न था लेकिन प्लान फेल हो ने पर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, यहां एक विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र की हत्या कर दी गई। बच्चे के परिवा र के लोग जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल संचालक छात्र का शव अपनी गाड़ी में लेकर भाग गया । जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी । मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था । इसको लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है।
ट्यूबवेल पर देनी थी बलि
हाथरस पुलिस सूत्रों के मुताबिक कक्षा 2 के बच्चे की बलि स्कूल के बाहर ट्यूबवेल पर देनी थी , लेकिन बच्चे को जब स्कूल के कमरे से लेकर निकले तो बच्चा जग गया । इसलिए आपा धापी में 3 लो गों ने बच्चे का गला दबा कर हत्या कर दी।
स्कूल संचालक का पिता करता था तंत्र-मंत्र
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूछता छ में आरोपि यों ने बताया कि स्कूल संचालक का पिता तंत्रमंत्र करता था । उन्होंने 6 सि तंबर को कृतार्थ कुशवाहा नाम के लड़के की बलि देने की प्ला निं ग की थी । आरोपी जब बच्चे को लेकर जा रहे थे, तभी बच्चे ने शो र मचा दिया । इससे घबरा कर आरोपियों ने बच्चे का गला दबा दि या ।
नलकूप से तंत्र-मंत्र का सामान मिला
जांच में स्कूल के पीछे लगाए गए नलकूप से तंत्र-मंत्र का सामान मि ला था । हत्या का मकसद बलि देने से स्कूल की समृद्धि को लेकर था । स्कूल संचालक ने विद्यालय की तरक्की के लिए कर्ज भी लिया हुआ था । संचालक को लगता था कि बलि देने से स्कूल की तरक्की होगी ।
सौजन्य :दैनिक नवज्योति
समाचार मूल रूप से dainiknavajyoti.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया|