Shahdol News : शहडोल में दलित युवक से मारपीट, वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपित को खोज रही पुलिस
मध्य प्रदेश में शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़री में एक दलित युवक की पिटाई किए जाने का वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्राम बोड़री निवासी रवि कोरी पुत्र भैया लाल कोरी 28 के साथ उसके गांव के ही करुणेश पांडेय के द्वारा मारपीट की गई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।
By Vinod Shukla
Edited By: Dheeraj Kumar Bajpai
Shahdol News : शहडोल में दलित युवक से मारपीट, वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपित को खोज रही पुलिस
इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो में आरोपित पिटाई करते दिखाई दे रहा है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोड़री में एक दलित युवक की पिटाई की गई। पिटाई का वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्राम बोड़री निवासी भैया लाल कोरी के पुत्र रवि कोरी ने बताया कि उसके साथ गांव के ही करुणेश पांडेय ने मारपीट की है।
Accident In Shahdol : शहडोल की देवरी घाटी में हादसा, 25 फीट गहरी खाई में बस गिरने से 35 यात्री घायलAccident In Shahdol : शहडोल की देवरी घाटी में हादसा, 25 फीट गहरी खाई में बस गिरने से 35 यात्री घायल
पीड़ित रहम मांगता दिखाई दे रहा है
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है,जिसमें साफ आरोपित दलित युवक के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई करते दिखाई दे रहा है। पीड़ित रहम मांगता दिखाई दे रहा है, लेकिन आरोपित लगातार उससे मारपीट करता रहा।
आरोपित करुणेश पांडेय आदतन अपराधी हैं
सुत्रों से पता चला है कि आरोपित करुणेश पांडेय आदतन अपराधी हैं। पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ मारपीट समेत एसटी एससी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी आरपी रावत ने बताया कि आरोपित पर अपराध दर्ज कर लिया गया है, पुरानी बात को लेकर मारपीट की गई है। आरोपित अभी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है।
सौजन्य : नई दुनिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.naidunia.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|