दबंगों ने दलित परिवार पर बरपाया कहर: पिता को अर्धनग्न कर रस्सी से बांधकर पीटा, बेटी को भी नहीं बख्शा, VIDEO वायरल
भोपाल/मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में दबंगों ने दलित पिता-पुत्री की बेरहमी से पिटाई की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मारपीट का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस पर करवाई नहीं कर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लग रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना पोरसा थाना इलाके के परदुपुरा इलाके की है। मारपीट का शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि वह एक दुकान में दरी और चावल लेने के लिए गई हुई थी। इस दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट की गई। उसे बचाने के लिए जब उसके पिता आए तो दोनों को बांधकर दबंगों ने पीटा। इसके बाद अवैध कट्टा रखकर पुलिस को बुला लिया।
रस्सी से बंधे व्यक्ति के अर्ध नग्न स्थिति में फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमे चरण सिंह जाटव के हाथ पीछे करके बंधा हुआ नजर आ रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप कि पुलिस ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी। बाद पुलिस ने आर्म एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर चरण सिंह को जेल भेज दिया। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सौजन्य :लल्लूराम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था