प्राची सोनी ने रचा इतिहास, 12 घंटे पढ़ाई कर हासिल किए 100% नंबर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. खैरथल की रहने वाली प्राची सोनी ने इस बार इतिहास रच दिया है. उन्होंने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. प्राची के सभी पांच सब्जेक्ट्स में कुल 500 में से 500 नंबर आए हैं|
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिए है. इस बार भी होनहार बच्चों ने परिवार के साथ साथ प्रदेश का नाम भी रौशन किया है. इस बार खैरथल की रहने वाली प्राची सोनी ने कड़ी मेहनत कर इतिहास रचा है. प्राची ने साइंस स्ट्रीम में पूरे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बड़ी सफलता हासिल की है.
प्राची ने पांचो सब्जेक्ट्स में कुल 500 में से 500 नंबर आए हैं. प्राची ने 10वीं में भी 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. प्राची के पापा नरेन्द्र सोनी प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां बेबी रानी घर को संभालती हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल मैनेजमेंट की ओर से प्राची को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है.
11 से 12 घंटे की पढ़ाई ने बनाया श्रेष्ठ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्राची सोनी ओवरऑल रिजल्ट में 100 प्रतिशत नंबर आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब नतीजा देखा और सभी विषय में 100 नंबर आने का पता चला, तब प्राची की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्राची ने बताया कि उन्होंने रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई की, जबकि एग्जाम के समय 11 से 12 घंटे पढ़ाई को दिए. हर विषय को पहले सही ढंग से पढ़ा फिर सही तरीके रिवीजन किया. उनकी ये मेहनत और लगन ही प्राची की सफलता का मूल मंत्र है.
फिजिक्स रहा पसंदीदा विषय
प्राची का सबसे ज्यादा फिजिक्स सब्जेक्ट पर फोकस रहा. ये सब्जेक्ट उनका पसंदीदा भी है. प्राची भविष्य में सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं. प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता और टीचर्स को दिया. स्कूल के निदेशक सुनील यादव ने बताया कि प्राची के नतीजे देखकर बहुत गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. संभवतः ये पहला रिजल्ट है जिसमें किसी छात्र के शत प्रतिशत नंबर आए हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण स्कूल मैनेजमेंट की ओर से प्राची को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है.
सौजन्य :टीवी 9
नोट: यह समाचार मूल रूप से tv9hindi.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|