यूपी मेंफर्जी वोटिंग मेंबड़ा एक्शन; पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड, दोबारा होगा मतदान,
यूपी मेंफर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एटा में एक ही युवक द्वारा बार-बार वोट डालनेका वीडियो सामनेआनेके बाद हड़कंप मचा है। अखिलेश के
वीडियो शेयर करते ही आयोग एक्शन मेंआ गया है। केस दर्जहो गया है।
यूपी के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर एटा जिलेमेंफर्जी वोटिंग मेंबड़ा एक्शन हुआ है। पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर दोबारा मतदान की संस्तुति भी कर दी गई है। सभी मतदानकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकरा दी गई है। माना जा रहा हैकि सभी की गिरफ्तारी भी हो सकती है। फर्जी वोटिंग करनेवाला 17 साल का किशोर निकला है। उसेजिला प्रोबेशन अधिकारी की अभिरक्षा मेंदे दिया गया है।एक के बाद एक आठ वोट डालतेहुए उसका वीडियो वायरल हुआ था।
इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेवीडियो को पोस्ट किया तो चुनाव आयोग की टीम हरकत मेंआ गई। मामला फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एटा की अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या-343 प्राथमिक पाठशाला, खिरिया पमारान का है।
रविवार को एक वीडियो तेजी सेवायरल हुआ था। इसमेंएक लड़का भाजपा प्रत्याशी को बारी-बारी सेआठ वोट डालता हैऔर उसका वीडियो भी बनाता है। सबसेपहलेइस वीडियो को अखिलेश यादव नेएक्स पर पोस्ट किया और चुनाव आयोग सेकहा कि अगर इसमेंकुछ गलत को हो कार्रवाई की जाए। साथ ही लिखा कि भाजपा की बूथ कमेटी दरअशल लूट कमेटी है। इसके बाद राहुल गांधी नेभी अखिलेश यादव की पोस्ट को रिपोस्ट करतेहुए अपनी सरकार बननेपर ऐसेलोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
यूपी मेंएक युवक नेडालेआठ वोट, वीडियो किया वायरल, अखिलेश के निशानेपर चुनाव आयोग, राहुल गांधी भी भड़के राहुल-अखिलेश का पोस्ट आतेही पूरेजिला प्रशासन मेंहड़कंप मच गया। प्रशासन नेपता किया तो यह खिरिया पमारान थाना नयागांव जनपद एटा निवासी किशोर पूरी हरकत करतेदिखाई दिया। देर शाम फर्रुखाबाद के निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने वायरल वीडियो की जांच रिटर्निंग अफसर, 103-अलीगंज सेकराई। जांच मेंबूथ संख्या-343 प्राथमिक पाठशाला खिरिया, पमारान की पोलिंग पार्टी की लापरवाही मिली। इस पर बूथ के सभी मतदान कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया। सहायक रिटर्निंग अफसर नेसभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकरा दी है। माना जा रहा हैकि इन लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|