MP: मप्र नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, मलय कॉलेज के चेयरमैन, प्रिंसिपल समेत सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार
एमपी के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली CBI टीम ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली CBI टीम की बड़ी कार्रवाई
सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई लोगों को गिरफ्तार
दिल्ली CBI ने सीबीआई इंस्पेक्टर को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
इंदौर। एमपी के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाला मामले में दिल्ली CBI टीम ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इंदौर, भोपाल, रतलाम समेत अलग-अलग जगह पर एक साथ कार्रवाई की। नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में कॉलेज की सही रिपोर्ट पेश करने की एवज में CBI निरीक्षक राहुल राज ने रिश्वत मांगी थी। जिसे दिल्ली CBI ने 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।
मलय नर्सिंग कॉलेज की चेयरमैन अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन को भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है। मलय नर्सिंग कॉलेज के रिश्वत देने वाले चेयरमैन और प्रिंसिपल समेत CBI निरीक्षक के साथ मामले में दलाल सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया गया है।
अभी तक दिल्ली CBI टीम ने CBI निरीक्षक समेत कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। CBI को इन सभी की 10 दिन की रिमांड मिली है। सेक्शन 120-B of IPC, r/w sec 7, 7А, 8, 9, 10 amended & 12 of PC Act, के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रेड में CBI निरीक्षक राहुल राज के घर तलाशी में 7 लाख 88 हजार कैश, 2 गोल्ड के बिस्किट भी किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी में रविराज भदोरिया के यहां से 84.65 लाख की जब्ती, प्रीति तिलकवार के यहां से करीब 1 लाख रुपए और डायरी की जब्त की गई है। वेद प्रकाश शर्मा,तनवीर खान और ओम गिरी गोस्वामी को पेश किया गया है।
सौजन्य :नई दुनिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से naidunia.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|