सोनभद्र में दलित युवती से दुष्कर्म का प्रयास:पीड़िता ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार, घर में जबरन घुसा था युवक
सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे एक 19 वर्षीय दलित युवती के साथ 38 वर्षीय एक युवक ने दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया। आरोपी ने उस वक्त उसे निशाना बनाने की कोशिश की, जब वह घर में अकेली थी।
जबरन दुष्कर्म की कोशिश
पीड़िता ने तहरीर के माध्यम से सीओ प्रदीप सिंह चंदेल को अवगत कराया कि गांव का ही रहने वाला एक युवक उस समय घर में आया जब वह सिलाई मशीन पर कपड़ा सिल रही थी। आरोप है कि युवक युवती के मुंह मे कपड़ा ठूस कर अश्लील हरकते करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट को छूने लगा और जोर जबरदस्ती कर युवती के कपड़े भी फाड़ डाले। युवक के गिरफ्त से छूटने के प्रयास में जुटी युवती के मुंह से जब कपड़ा हटा तो उसने चीख पुकार मचाई। यह सुन उसकी मां पहुंच गई, जिसके बाद पकड़े जाने के डर से युवक धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।
परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी घटना की जानकारी
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, मंगलवार की शाम जांच पड़ताल में पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सुबह कोतवाली बुलाया था ,जब पीड़िता बुधवार की सुबह कस्बा स्थित चौकी पहुंची तो उसे रजखड़ कोतवाली जाने का सुझाव दिया गया। इसके बाद पीड़ित अपनी मां संग सीओ कार्यालय पहुंची।
पीड़िता ने सीओ प्रदीप सिंह चंदेल को आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान युवती ने उस फटे हुए कपड़े को भी दिखाया, जो युवक ने अश्लील हरकतों के दौरान फाड़े थे। सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।