दलित बच्चों की पिटाई का तथाकथित वीडियो वायरल, कांग्रेस ने जबलपुर का बताया तो BJP बोली- ये MP का भी नहीं है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुंए से पानी पीने पर नाबालिग लड़कों को एक व्यक्ति द्वारा बेरहमी से पीटते दिखाया गया है।
मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है। जिसमें पटवारी ने इसे तालिबानी सजा कहा है। वीडियो जबलपुर का बताया है, लेकिन बंसल न्यूज डिजिटल इसकी पुष्टी नहीं करता है।
इधर बीजेपी ने कहा है कि यह वीडियो एमपी का नहीं है। कांग्रेस हताशा और निराशा में MP को बदनाम ना करें।
जीतू पटवारी ने कहा- ऐसी कार्रवाई करें जो मिसाल बनें
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि दिल दहलाने वाला ये दृश्य पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते/बिलखते/चीखते इन बच्चों (Jabalpur Dalit Child Beating) ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम दलित हैं!
जीतू पटवारी ने आगे लिखा कि नरेंद्र मोदी जी गौर से देख लें कि बीजेपी द्वारा फैलाया जा रहा नफरत का नंगा नाच अब मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है! सोचना यह भी होगा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले सरकार में ज्यादा क्यों दिखाई दे रहे हैं? जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से कहा कि दोषियों को चिन्हित करें! मिसाल बने, ऐसी कार्रवाई करें और पूरे दलित समाज से तत्काल माफी मांगे!
बीजेपी बोली- एमपी को बदनाम करने माफी मांगे कांग्रेस
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी के आरोपों का जवाब दिया है। आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ये वीडियो एमपी का है ही नहीं। वीडियो के बच्चों की भाषा जबलपुर या मध्य प्रदेश की नहीं है। स्थानीय पुलिस ने वीडियो की प्राथमिक जांच कर इसे दूसरे राज्य का बताया है।
आशीष अग्रवाल ने लिखा कि जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश को बदमान करने के एक और प्रयास के लिए मध्यप्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अचरच नहीं है कि बदहाली में मध्यप्रदेश को लाने वाले कांग्रेसियों को खुशहाल मध्यप्रदेश भाता नही है!
बच्चों के हाथ उनकी पीठ के पीछे रस्सी से बंधे
जानकारी सामने आ रही है कि इस वीडियो को हेटडिटेक्टर के ‘एक्स’ अकाउंट पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो में एक व्यक्ति छड़ी से पांच बच्चों के पैरों पर मार (Jabalpur Dalit Child Beating) रहा है।
उन बच्चों के हाथ उनकी पीठ के पीछे रस्सी से बंधे हुए हैं और वह जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं क्योंकि आदमी उन्हें लगातार छड़ी से मार रहा है।
भीड़ चुपचाप खड़े होकर देख रही
वीडियो में एक भीड़ को भी देखा जा सकता है, जो चुपचाप खड़ी है और आदमी 5 बच्चों को गाली दे रहा है। वीडियो में एक बिंदु पर लोगों के समूह में से एक लड़के को लोगों की भीड़ की ओर भागते हुए देखा जा सकता है जो खड़े होकर क्रूरता को देख रहे हैं, तभी भीड़ में से एक उसे पिटने (Jabalpur Dalit Child Beating) के लिए अन्य लड़कों की तरफ धकेल देता है।
SP ने कहा- जबलपुर का नहीं है वीडियो
मामले में पुलिस का पक्ष भी सामने आया है। जबलपुर एसपी ने एक्स पर पोस्ट किया कि बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है जिसका घटना स्थल जबलपुर जिले का होना नहीं पाया गया है।
सौजन्य : Bansal news
नोट: यह समाचार मूल रूप से bansalnews.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।