दलित समाज के लोगों ने लगाए पलायन के पोस्टर:हाथरस में मारपीट के बाद मकान बिकाऊ है के पर्चे चिपकाए, पुलिस ने दो को पकड़ा

हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सुसायत कला में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष ने अपने घरों पर गांव से पलायन और मकान बिकाऊ है के पर्चे चिपका लिए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने इन लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और यह पर्चे हटवाए। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सासनी क्षेत्र के गांव सुसायत कलां में मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया था। इसमें एक पक्ष दलित था और दूसरा उच्च जाति का था। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। दलित समाज के लोगों का आरोप था कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इधर, पुलिस का कहना था कि मुकदमा दर्ज कर दिया है।
दलित समाज के लोगों ने अपने घरों पर पर्चे चिपका दिए कि वह ठाकुरों के आतंक से गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। ठाकुरों के आतंक से यह घर बिकाऊ है। इसकी जानकारी जैसे ही सासनी कोतवाली पुलिस को हुई तो पुलिस एक्शन में आ गई।
गांव वालों ने मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए हैं।
पुलिस ने इस मामले में गांव पहुंचकर दलित समाज के लोगों को समझाया बुझाया और यह पर्चे हटवाए। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और दो लोगों को हिरासत में भी लिया लिया गया है।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।