दानापुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान आगजनी में दलित परिवारों का हुआ भारी नुकसान, 15 पर नामजद FIR दर्ज
पटना के दानापुर प्रखण्ड कार्यालय से अतिक्रमण हटाने के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ में दलित परिवारों का भारी नुकसान हुआ है. अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था, इस दौरान सैकड़ों झोपड़ियों मेंभी आग लगा दी गई थी|
पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर प्रखंड परिसर में अतिक्रमण हटानेके दौरान हुई तोड़फोड़ और आगजनी में सैकड़ों दलित परिवारों का काफी नुकसान हुआ है. आग लगी में एक सौ से अधिक झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गए. घर में रखे|अनाज, कपड़े, कीमती सामान भी जल गये हैं. आग पीड़ित अपने रिश्तेदारों या फिर खुले आकाश के नीचे गुजर बसर करने के लिए विवश हैं. पुरानी पानापुर के कटाव से विस्थापित महादलित परिवार यहां सालों से रह रहे थे |
दानापुर में आगजनी के दौरान सैकड़ों दलित बेघर
एसडीओ ने किया अतिक्रमण स्थल का निरीक्षणः घटना के बाद पटना डी एम के आदेशानुसार दानापुर एसडीओ प्रदीप सिंह ने प्रखंड परिसर से हटाए गए अवैध अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मलबे को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों द्वारा की गई आगजनी से प्रभावित निर्दोष लोगों को चिह्निंत कर उन्हें अनुदान राशि, पॉलीथीन शीट्स और अन्य सामग्री वितरित करने का निर्देश सीओ को दिया है|
अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण करते अधिकारी
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ था हंगामाः वहीं, प्रखंड परिसर में विस्थापितों को हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालनेवाले 15 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों पर राजस्व पदाधिकारी विश्वजीत कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया है| इस घटना में एक एबुलेंस, दो दमकल गाड़ी समेत कई गाड़ी मेंतोड़ फोड़ की गई थी. पथराव में एक दर्जन सिपाही जख्मी हो गयेथे| पीड़ितों ने बताया कि घर में रखे सभी गहनेभी जल गए है और बच्चों का सारा कपड़ा, खाने पीने
का समान भी जल कर राख हो गया है|
“पटना डीएम द्वारा मनेर नगर प्रशासन को भी महिनावां मौजा में सरकार द्वारा दी गई भूमि पर बसने जा रहे लोगों को आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने करनेका निर्देश दिया है. प्रशासन द्वारा उपद्रवियों को चिन्हि त कर प्राथमिकी दर्जकी गई है. पुलिस मामलेकी जांच कर रही है “. प्रदीप कुमार, दानापुर एसडीओ|
सौजन्य- इटीवी भारत
नोट : समाचार मूलरूप से etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदन शीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित