कर्नाटक: ‘दलितों के लिए बीजेपी में बढ़ने के मौके नहीं’, सांसद ने अपनी पार्टी पर लगाया आरोप
कर्नाटक में बीजापुर से बीजेपी सांसद और वरिष्ठ दलित नेता रमेश जिगाजिनागी आजकल अपनी ही पार्टी के रुख से मायूस हैं. उनका कहना है बीजेपी में दलित नेताओं के लिए आगे बढ़ने का कोई अवसर नहीं है|
उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाने में दलितों का योगदान होता है लेकिन जब दलितों को समर्थन देने की बात होती है तो कोई भी उनका साथ नहीं देता| ये सोचने वाली बात है|
बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत में जिगाजिनागी ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन कर्नाटक में एक भी दलित मुख्यमंत्री नहीं बना है|जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे आस-पास के राज्य में एक-एक दलित मुख्यमंत्री बन चुका है| उन्होंने कहा, “ये बड़े समाज के लोग दिल क्यों बड़ा नहीं करते ये मैं पूछना चाहता हूं|”
सौजन्य : एशियन नेट न्यूज़
नोट : समाचार मूलरूप सेhindi.asianetnews.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |