Ayodhya: दिवाली की रात दलित युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, पिटाई के बाद गला दबाने की आशंका
अयोध्या में एक दलित युवक की दिवाली की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में युवक के गला दबाकर मारने की भी आशंका जताई जा रही है।
दिवाली की रात दलित युवक (18) की लाठी डंडों से पीट-पीटकर का निर्मम हत्या कर दी गई। घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी पिपरी तिराहा के प्रयागराज हाईवे के समीप की है। युवक की हत्याकर शव को यहां संचालित काशी जलपान की दुकान के पीछे फेंक दिया गया। मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार कोरी पुत्र रामदुलारे कोरी निवासी जलालपुर माफी के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक युवक मुकेश कुमार प्राइवेट वाहन चालक था। तीन दिन पहले मुंबई से दिवाली पर घर आया था। दिवाली (रविवार) की रात करीब 10 बजे घर में बात कर नित्यक्रिया के लिए निकला था फिर देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। मृतक के बड़े भाई सुरेश कुमार ने बताया कि रात करीब 1 बजे गांव के एक युवक द्वारा उनके मोबाइल पर फोन करके बताया गया कि उनका छोटा भाई मुकेश कुमार काशी होटल के पीछे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल मुकेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले जाया गया। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक धर्मेंद्र रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक धर्मेंद्र रंजन ने बताया कि युवक के पूरे शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे और पूरा शरीर काला पड़ गया था । पिटाई के बाद गला दबाकर युवक की हत्या के संकेत मिले हैं। दिवाली की रात हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई।
सोमवार सुबह एसपी ग्रामीण के अलावा सीओ डॉ. राजेश तिवारी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया तथा घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। कोतवाली पुलिस द्वारा आशनाई का मामला होने की आशंका जताई जा रही है। प्रधान मुकेश निषाद ने बताया कि मृतक का पैतृक घर कोतवाली क्षेत्र के उसरी मानापुर गांव में है। करीब 25 वर्ष पूर्व मृतक के परिजनों द्वारा जलालपुर माफी में जमीन खरीद कर यहां स्थाई निवास बनाया गया था।
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और ट्रक चालक था। दिवाली के तीन दिन पहले युवक मुंबई से दिवाली पर घर आया था। मृतक युवक के पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में बुजुर्ग मां हैं। परिवार काफी गरीब है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल के पास पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
सौजन्य :अमर उजाला
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !