Jind News: मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी
जींद। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल वीरवार को 10वें दिन भी लघु सचिवालय के बाहर जारी रही। वीरवार को धरने की अध्यक्षता कृष्ण मोरखी ने व संचालन कृष्ण लजवाना ने किया।
ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला सचिव कपूर सिंह ने बताया कि प्रदेश के 11 हजार सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से अभी तक किसी ने कर्मचारियों की मांगों पर कोई बातचीत नहीं बुलाई है। इससे प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति और महिला विरोधी मंशा साफ नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता का ढोंग करती है। प्रदेश के 22 जिलों के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले नौ दिन से हड़ताल करके स्थाई रोजगार और समान वेतन के लिए लड़ रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक वार्ता की कोई पहल नहीं की है। सरकार दलित और सफाई कर्मचारी हितैषी होने का ढोंग कर रही है लेकिन असल में बीजेपी सरकार इनके लिए कोई काम नहीं कर रही। कर्मचारियों ने जींद के बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा के दरवाजे पर प्रदर्शन किया। यूनियन ने कहा कि सरकार हड़ताल से बाधित होने वाले सफाई कार्य से बचना चाहती है तो ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से वार्ता करके समस्याओं का समाधान करें। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा प्रदेशभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर 26 अक्टूबर को करनाल में वाल्मीकि जयंती मनाएगी।
सौजन्य : अमर उजाला
दिनाक :20 अक्टूबर 20 23
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.comमें प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !