सिवनी समाचार: कबाड़ा खरीदने वाले दलित परिवार को निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सिवनी समाचार: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में दिन प्रतिदिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लोगों के दिल और दिमाग से कानून का डर कम होता नजर आ रहा है। ताजा मामला जिले के गोरखपुर गांव का है, जहां कबाड़ा बेचने वाले दलित पिता-पुत्रों को बोलेरो सवार अपराधियों ने निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटा।
जानकारी के मुताबिक कबाड़े का सामान खरीदने वाला दलित परिवार रोजाना की तरह कबाड़ा खरीदने निकले थे। पीड़ित पिता और उसके दो पुत्र कबाड़ा खरीद रहे थे, तभी बोलेरो में सवार कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि बोलेरो सवार लोग दलित परिवार को कबाड़ा खरीदने से मना कर रहे थे और वापस जाने को कह रहे थे।
विरोध करने पर आरोपियों ने पिता सहित दोनों पुत्रों को जमकर पीटना शुरू कर दिया। गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते तब तक आरोपियों ने तीनों को निर्वस्त्र कर दिया। आरोपियों ने उन्हें जमकर पीटा और रोड पर घसीटने लगे, जब तक घटनास्थल पर ग्रामीण पहुंच पाते तब तक आरोपी बोलेरो वाहन से फरार हो गए। छपारा पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
सौजन्य : नवभारत
नोट : समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|