बिहार: दलित महिला को दबंग ने निर्वस्त्र कर पीटा-पेशाब किया,पुलिस ने आरोपों को नकारा

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के खुसरूपुर प्रखंड में दबंग पर एक दलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप है. महिला ने आरोप लगाया है कि दबंग उसके पति की किडनैपिंग की बात बोलकर उसे अपने साथ अपने घर ले गया था. जहां उसके साथ मारपीट और अभद्रता की गई|
उधार पैसों को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित महिला आशा देवी का आरोप है कि, “रात 10 बजे के करीब मैं अपने घर के बाहर लगे नल से पानी ले रही थी, तभी दबंग व्यक्ति प्रमोद सिंह ने हमें अपने घर पर ले जाकर बहुत बेरहमी से मारा. मुझे निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से पीटा गया, इस बीच मेरा माथा भी फट गया.”
प्रमोद सिंह ने अपने बेटे अंशु कुमार से मेरे मुंह में पेशाब भी कराया. किसी तरह से जान बजाकर नग्न अवस्था में मैं अपनी घर की ओर भागी. रास्ते में मेरा एक रिश्तेदार मुझे फौरन घर ले गया. इसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी|
आशा देवी, पीड़ित
फिलहाल पीड़ित को खुसरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है. उसकी इंजरी रिपोर्ट थाने में भेज दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अस्पताल पहुंचकर खुसरूपुर थाने की पुलिस ने पीड़ित का बयान लिया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से एक आवेदन भी दिया गया है.
मेरे पति ने कर्ज के तौर पर महज 1500 सौ रुपए लिए थे. जिसकी अदायगी कर दी गई थी. इसके बावजूद भी उनसे पैसा मांगा जा रहा था. इसको लेकर आए दिन प्रमोद सिंह गाली-गलौज, जान मारने और पीटने की धमकी देता रहता थ|
पीड़िता ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है|
इस मामले में खुसरूपुर थानाध्यक्ष सियाराम यादव ने बताया कि, “हमें सूचना मिली है कि दलित महिला के साथ मारपीट की घटना हुई है. आवेदन दिया गया है जिसमें केस दर्ज किया गया है, आवेदन में लिखे बाकी तथ्यों की पुष्टि नहीं होती है.”
प्रथम दृष्टया यह मालूम हुआ है कि, “यह महिला खुद 1500 रूपए ली थी, जो यह चुका दी है. एक अन्य मामले में इन्होंने किसी को 6000 रूपए दिलवाए थे, यह पांच से छह साल पुराना मामला है, उस व्यक्ति ने पैसा नहीं दिया है, इसलिए वो लोग इनसे अब वो पैसे मांग रहे हैं.”
पेशाब पिलाने और नग्न करने के आरोप पर थानाध्यक्ष ने कहा कि, “यह आरोप शुरुआती जांच में एकदम असत्य पाए गए हैं. मामला पैसा वाला ही है, हॉस्पिटल में जाकर धमकी देने के बात सामने आई है. कार्रवाई अभी शुरू हुई है.”
सौजन्य :द क्विंट
नोट : समाचार मूलरूप सेhindi.thequint.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित!