यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए राजपूत से बन गया दलित, ऐसे हुआ खुलासा, एफआईआर दर्ज

थाना जेवर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने सामान्य जाति के होने के बावजूद भी तहसील विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर अनुसूचित जाति वर्ग का होने का प्रमाण पत्र बनवा लिया और उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो गया। वह जनपद अमरोहा में मौजूदा समय में तैनात है। इस मामले में थाना जेवर पुलिस द्वारा जांच की गई। एक दरोगा की शिकायत पर थाना जेवर में कांस्टेबल पंकज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
जेवर के मोहबलीपुर गांव का रहने वाला है पुलिसकर्मी
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव मोहबलीपुर के रहने वाले पंकज कुमार पुत्र मांगेराम उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनकी तैनाती जनपद अमरोहा में है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ किसी ने शिकायत की थी कि वह राजपूत बिरादरी के होने के बावजूद खटीक बिरादरी का अपने आपको बताकर अनुसूचित जाति वर्ग का प्रमाण पत्र बनवा लिए हैं। इसके आधार पर वह पुलिस में भर्ती हुए हैं।
स्कूल में जाकर हुआ खुलासा
इस मामले की जांच उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार को सौंपी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि उप-निरीक्षक ने मामले की जांच शुरू की और उन्होंने इस मामले सरल शिक्षा समिति इंटर कॉलेज जहांगीरपुर में जाकर जानकारी की तो प्रधानाचार्य ने बताया कि पंकज कुमार पुत्र मांगेराम ग्राम निवासी महाबलीपुर थाना जेवर अभिलेखों के अनुसार जाति से राजपूत हैं। उनके द्वारा 8 जुलाई वर्ष 2010 से 20 जून वर्ष 2014 तक उनके स्कूल में शिक्षा ग्रहण की गई। उनका स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। इसपर जाति हिंदू राजपूत अंकित है।
ग्राम प्रधान ने दी गलत जानकारी
उप-निरीक्षक द्वारा तहसील जेवर के तहसीलदार से पत्राचार कर पंकज कुमार पुत्र मांगेराम के बारे में जानकारी मांगी गई तो लेखपाल बनी सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम महाबलीपुर के क्षेत्र ग्राम चाचरी पर मेरी नई नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी। गांव की ज्यादा जानकारी ना होने कारण मेरे द्वारा केवल तत्कालीन ग्राम प्रधान से जानकारी और पूछताछ की गई। ग्राम प्रधान की गलत जानकारी और गुमराह कर फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करवा लिया गया। जबकि पंकज कुमार पुत्र मांगेराम जाति से राजपूत हैं, जो सामान्य जाति के अंतर्गत आता है।
राजपूत से बन गया खटीक
जांच में पाया गया कि पंकज कुमार राजपूत जाति से है। जबकि उन्होंने खटीक (अनुसूचित जाति) का प्रमाण पत्र बनवा कर उसका उपयोग कर पुलिस विभाग में आरक्षित पद पर भर्ती हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मांमले में उप-निरीक्षक देवेंद्र कुमार की शिकायत पर थाने में कांस्टेबल पंकज कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
सौजन्य : Tricity today
नोट : समाचार मूलरूप से tricitytoday.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !