राजगढ़ः दलित महिला के साथ छेड़छाड़, विरोध पर पति के साथ मारपीट

राजगढ़ . शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में ढ़कोरा रोड़ पर रहने वाली 20 वर्षीय महिला ने वहीं के युवक पर रास्ते में पीछा कर छेड़खानी, विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने गुरुवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार ग्राम जेपला हाल ढ़कोरा रोड़ निवासी 20 वर्षीय दलित महिला ने बताया कि बीती शाम बाजार से लौट रही थी तभी कैलाश पुत्र लक्ष्मीनारायण दांगी निवासी मोतीपुरा हाल ढ़कोरा रोड़ ने रास्ते भर पीछा किया और पुलिया के समीप बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, विरोध करने पर आरोपित ने पीड़ित के पति के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पुलिस (Police) ने आरोपित के खिलाफ धारा 354, 354(क), 509, 294, 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
सौजन्य : Udaipur kiran
नोट : समाचार मूलरूप से udaipurkiran.in में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है!