DJ बजाकर चौधरी बनते हो, अभी तुम्हारी खबर लेता हूं… दलितों की सगाई में बंद करवाया डीजे और नाचना भी रुकवाया

पलवल के एक गांव में दलित की सगाई के दौरान दबंगई का मामला सामने आया है। गांव के पूर्व सरपंच ने सगाई समारोह में बज रहे डीजे को बंद करवा दिया। आरोप है कि पूर्व सरपंच ने दलित को अपशब्द भी कहे। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है |
पलवल: हरियाणा के पलवल जिले के गांव दुधौला में SC कैटिगरी के लोगों के सगाई समारोह में DJ बंद करवाने और डांस करने से रोकने के आरोप लगे हैं। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। गदपुरी थाना पुलिस ने गांव के पूर्व सरपंच सहित चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का केस दर्ज किया है।
गदपुरी थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर राजवीर ने बताया कि गांव दुधौला के ब्रजमंडल ने शिकायत दी कि 19 फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपने घर पर था। घर में उसके भतीजे की सगाई की खुशी में DJ बजाया जा रहा था। परिवार की महिलाएं व बच्चे डांस कर रहे थे। उसी दौरान गांव का पूर्व सरपंच सुंदर व अनीश खान गाड़ी से घर के अंदर आए। आते ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए जान से मारने की धमकी दी और DJ व डांस बंद करवा दिया।
पूर्व सरपंच ने कहा कि DJ बजाकर और डांस करके चौधरी बनते हो, रुको भाइयों को बुलवाकर तुम्हारी खबर लेता हूं। कुछ देर बाद सुंदर के भाई सुक्का व राजबीर सैंट्रो में आए और मारने पीटने की धमकी देने लगे। इसी दौरान 112 नंबर पर दी गई सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने पूर्व सरपंच सुंदर, अनीश खान, सुक्का व राजबीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
सौजन्य : Navbharat times
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है| मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशिकिया है !