प्रधानपति के खिलाफ दलित समाज का प्रदर्शन

जानसठ: तहसील क्षेत्र के गांव टन्ढेडा के दर्जनभर महिलाओ व पुरुषो ने गत दिनों मंडल आयुक्त सहारनपुर एसडीएम जानसठ के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी एक शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर दलित नेता कपिल कुमार के नेतृत्व में दलित समाज के महिलाएं व पुरुषों ने गांव के प्रधान पति के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
रविवार को दलित नेता कपिल कुमार के नेतृत्व में दलित समाज के दर्जनभर से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने गांव के प्रधान पति के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की सभी लोग गरीब, मजदूर और जाति से चमार है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि खसरा नं0 779 रकबा 0.154 में खाद के गढ्ढे है जिनमें दलित समाज के लोग अपने गोबर आदि डालते है और खाद बनाते है। गांव का वर्तमान प्रधानपति चुनावी रंजिश रखते हुए हम लोगों को परेशान कर रहा है तथा खाद के गढ्ढों पर जबरदस्ती पूरे गांव का कूड़ा डालने का स्थान बनाना चाहता है। यह जगह बिल्कुल आबादी में आ रही है।
इसके सामने और अगल-बगल में मकान बने हुए है अगर वहां पर कूड़ाघर बनाया जाता है तो उसकी गंदगी से वहां आबादी में कूड़े की बदबू फैलेगी और उससे तरह-तरह की बीमारियाँ भी पैदा होने की संभावना हमेशा बनेगी प्रधान पति चुनावी रंजिश रखता है तथा हमेशा कुछ ना कुछ गांव मामला गांव में उठाता रहता है अभी गत दिनों गांव का कुआं प्रकरण भी काफी चर्चा में रहा जिससे मोहल खराब हो सकता था अधिकारियों की सूझबूझ के चलते वह निपटा गया वही दूसरा प्रकरण दलित समाज का प्रकाश मैं आया है उच्च अधिकारी समय रहते इस ओर ध्यान दें नहीं तो गांव में समस्या विस्फोटक बन सकती हैं वही गमीणों ने कूड़ा घर को गांव के बाहर किसी अन्य स्थान पर बनाए जाने की मांग की है ताकि उसमें डालने वाले गांव के कूड़े की बदबू बस्ती न पहले और कोई बीमारी भी पैदा ना हो।
ग्रामीणों ने चुनावी रंजिश के कारण दुर्व्यवहार करने वाले प्रधान पति पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की तथा ग्रामीणों ने प्रधान पति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इस दौरान मुख्य रूप से मांगेराम राजकुमार महिपाल तेजपाल जयपाल रघुवीर मदन सुभाष राकेश विक्की सुशील रामवीर सुरेश नरेश संतराम आदि दरबार दर्जनभर से भी अधिक लोग मौजूद रहे।
सौजन्य : Dainik janwani
नोट : यह समाचार मूलरूप से dainikjanwani.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !