गोंडा में दबंगों ने गोशाला में किया तोड़फोड़:बेरिकेडिंग तार को काटकर गोवंशों को भगाया, महिला ग्राम प्रधान के साथ की मारपीट
गोंडा में दबंगों ने एक गांव में बने सरकारी गोशाला के बेरिकेडिंग तार को काटकर गोवंशों को भगा दिया। जब इसका महिला ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो उनकी पिटाई कर दी। जिसके बाद महिला प्रधान ने डायल 112 को सूचना दीं। लेकिन जबतक पुलिस पहुंचती दबंग फरार हो गए।
तरबगंज तहसील के ग्राम चन्दीपुर की दलित महिला ग्राम प्रधान सुंदर पता हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम चन्दीपुर में सरकारी सार्वजनिक गोशाला है। जिसका चारो तरफ से तार से बेरिकेडिंग किया गया है। जहां गांव के भूपेंद्र सिंह,रमेश सिंह,विनय सिंह व श्रीचंद सिंह गौशाला का तार काट कर गौवंशो को भगा दिये।
गोशाला में रखे सामान को भी तोड़ दिया
महिला ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दबंगों ने गोशाला में रखे सामान को भी तोड़ दिया है। जब मैने इसका विरोध किया तो मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। प्रधान ने कहा कि उनके साथ मारपीट भी हुई है। जिसके बाद पुलिस से शिकायत की हैं। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहीं हैं।
दबंग गोशाला नहीं रहने की देते हैं धमकी
प्रधान सुंदर पता ने बताया ये दबंग गौशाला का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहां गौशाला नहीं रहने दिया जाएगा। गौशाला में काफी गौवंश थे। सभी को भगा दिया गया है। जो खेतों में जाकर पुनः क्षति पहुंचाने लगे हैं।थानाध्यक्ष ने बताया की ग्राम प्रधान की तहरीर मिली है। तहरीर के अनुसार सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने,तोड़ फोड़ करने,दलित महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट करने की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर दबंगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !