पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन, गांव खातीबास के निजी कॉलेज में मारपीट का मामला

तावडू। गांव खातीबास के निजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को हुई मारपीट मामले ने दूसरा मोड़ ले लिया है। कॉलेज संचालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने से गुस्साए रविवार को क्षेत्र के युवा, महिलाएं और सैकड़ों लोग भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कृष्ण के नेतृत्व में थाना परिसर में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाया। थाना परिसर में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कृष्ण, राजेश जाटव, गोवर्धन प्रधान और ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने जांच अधिकारी व एडिशनल एसएचओ के सामने अपना गुस्सा और रोष प्रकट करते हुए कहा कि पहले तो कॉलेज परिसर में दलित छात्र द्वारा हुक्का छूने से उन्हें अपमानित कर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान उन्होंने ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि वह घायलों का उपचार कराने में जुट गए तो पुलिस ने पीछे से कॉलेज संचालक के फोन पर कहने से ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि दलित समाज के छात्र के साथ कॉलेज में बेरहमी से मारपीट की गई। फिर पुलिस ने दबंग लोगों से मिलीभगत कर उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया। इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि पुलिस ने उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की तो वह सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित छात्र ने छात्रवृत्ति लेने के उद्देश्य से कॉलेज स्टाफ से जमा फीस की पर्ची मांगी थी, लेकिन जमा की गई रकम की पूरी धनराशि नहीं दिखाकर उन्हें कम रकम की पर्ची दी जा रही थी।
जिसका छात्र ने विरोध किया। वहीं, एडिशनल एसएचओ सूरज व जांच अधिकारी राजेंद्र ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस मामले की पूरी तरह जांच कर रही है। वहीं पुलिस पर लगे आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया और कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है।
सौजन्य : Ama rujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !