सुब्रमण्यम स्वामी की मांग, SC के जज की अध्यक्षता में हो कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे की जांच
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने घटना पर सवाल खड़े करते हुए मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच की मांग की है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके इस मांग को उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सीडीएस, उनकी पत्नी और कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मृत्यु कैसे हुई, इस बारे में संदेह पैदा होता है। इसलिए सरकार को किसी बाहरी व्यक्ति जैसे एससी जज द्वारा सरकारी जांच का नेतृत्व कराना चाहिए।
वहीं एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक मामला है। उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन, लोगों को गुमराह करने के लिए कई तरह के दुष्प्रचार कर रहे हैं, इसलिए इसकी वास्तविकता को सामने लाने के लिए मेरी यह मांग है कि इस दुर्घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में होनी चाहिए।
इसके साथ ही बीजेपी संसद ने कहा, सेना से जुड़े अधिकारी जांच के लिए एक्सपर्ट के तौर पर कमेटी में होने चाहिए। स्वामी ने कहा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट को सर्वमान्य बनाने के लिए यह जरूरी है क्योंकि देश के लोगों को आज भी सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है।
सौजन्य :पंजाब केसरी
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://punjabkesari.com/india-news/subra में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|