राजस्थान को लेकर एंकर ने प्रवक्ता से पूछा सवाल, जवाब देने के बजाय गोलमोल बातें करने लगे भाजपा नेता
राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी विषय पर एक न्यूज़ चैनल में हो रही डिबेट के दौरान एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से पूछा कि क्या कोई बीजेपी का बड़ा नेता राजस्थान के दलित परिवार से मिलने गया? इस सवाल का जवाब देने के बजाय बीजेपी प्रवक्ता गोल गोल घुमाने लगे।
टाइम्स नाउ हिंदी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही एक चर्चा के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने बीजेपी प्रवक्ता से सवाल पूछा, क्या आपके कोई नेता राजस्थान के हनुमानगढ़ दलित परिवार से मिलने गए? आपके केंद्र सरकार का कोई नेता वहां पर गया? इस सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हमारे जितने भी नेता हैं…वह सब राजस्थान में ही हैं। उनके जवाब पर एंकर ने दोबारा सवाल किया कि मुझे यह बताइए कि दलितों के घर कोई नेता गया?
बीजेपी नेता ने एंकर के सवाल का सीधा जवाब न देते हुए बार-बार यही कहने लगे कि हमारे कई नेता वहां पर हैं। एंकर ने उनसे पूछा कि मैं आपके पार्टी के उन नेताओं का नाम जानना चाहता हूं जो दलित परिवार से मिलने गए हैं? इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि मैं आपको फोन पर बताऊंगा। एंकर ने उनके इस जवाब पर कहा कि इसमें छुपाने की क्या बात है। आप यहीं सब कुछ बताइए?
डिबेट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एस. कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि राजस्थान में बीजेपी के नेता सो रहे हैं। इनको विरोध करना भी नहीं आता। अगर इनकी जगह कांग्रेस होती तो तूफान मचा देती। संगम सैनी (@sangamsaini5) टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, सच में.. इन्हें तो राजनीति में पलटवार करना भी नहीं आता है। विजय कुमार चौबे (@VkchoukeyAra) टि्वटर यूजर लिखते हैं कि भाजपा पकी पकाई रोटी की तह लगाती है। सभी नेता मोदी जी के सहारे कुर्सी पर बैठना चाहते हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने मामले में बीजेपी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने राजस्थान सरकार से सवाल पूछा है कि क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां नहीं जाएंगे?
साभार : जनसत्ता
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://www.jansatta.com/trending-news/anchor-sushant-sinha-asked-bjp-spokesperson-rajiv-jaitley-a-question-on-the-dalit-violence-in-rajasthan-in-the-debate-of-times-now-navbharat-hindi-news-channel/1873155/ में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|